सफेद जूतों को नए जैसा चमकाने के टिप्स

सफेद जूते हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं। इन्हें पहनकर पर्सनैलिटी में चार-चांद लग सकते हैं। अगर आप इन्हें केवल इसलिए पहनने से बच रहे हैं कि इन्हें साफ करना मुश्किल है, तो अब आपकी ये टेंशन खत्म हो जाएगी। आइए जानें इसे साफ करने के हैक्स-

ब्लीच लगाकर

सफेद जूतों को आप ब्लीच की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से दाग आसानी से साफ हो जाते हैं।

साबुन और पानी

साबुन के पानी का घोल बनाएं और इसे एक ब्रश पर लगाकर इससे अपने जूतों को साफ करें। इस तरीके से आपके जूते बिल्कुल चमक जाएंगे।

नींबू का रस

इसके लिए एक कप पानी में नींबू का रस मिलाएं और एक कपड़े से धब्बों वाली जगह पर लगाएं। इससे सारे दाग दूर हो जाएंगे और जूते नए जैसे चमक जाएंगे।

टूथपेस्ट

जूतों को साफ करने के लिए गंदे जूतों को पहले किसी गीले कपड़े से साफ कर लें, फिर जूतों पर लगे दागों पर टूथपेस्ट लगाएं। अब ब्रश से जूतों को साफ करें।

नेल पेंट रिमूवर

सफेद स्नीकर को चमकाने के लिए नेल पेंट रिमूवर बड़े काम की चीज है। नेल पेंट रिमूवर में रुई को भिगो दें और स्नीकर में पड़े दाग-धब्बों पर लगाएं। इससे आसानी से दाग निकल जाएंगे।

बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट

इन दोनों चीजों को मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना लें और इसे जूतों पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद इसे नॉर्मल वॉश करें। आपके जूते चमक जाएंगे।

सिरका और बेकिंग सोडा

आधे कप सिरके में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिलाएं और अब इस मिश्रण को जूतों पर अच्छे से लगाएं, इससे जूतों के दाग तो साफ होते ही हैं, साथ ही जूतों की चमक भी वापस आती है।

आप भी इन तरीकों से जूतों को साफ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें moodylines.com