इन संकेतों से पता करे toxic रिश्तो की पहचान 

हर बात पर करता है गुस्सा 

अगर आपका partner आप पर हर छोटी बात पर गुस्सा कर रहा है तो इसका मतलब वो आपसे बात नहीं करना चाहता

आपका Partnerआपकी इज्जत नहीं करता तो इसका मतलब है की आपका रिश्ता Toxic है 

नहीं करता सामान 

शक करते रहना 

टॉक्सिक रिलेशनशिप दो पार्टनर के बीच कभी न खत्म होने वाले शक़ का बीज़ भी बों देता है जो रिश्ता खत्म होने की वज़ह भी बनता है।

गिल्टी फील

टॉक्सिक रिलेशनशिप  में पार्टनर एक-दूसरे को गिल्टी फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़तें।

तानें या फिर बुरे शब्द

रिलेशनशिप में बहस होना आम बात है लेकिन बहस के दौरान अगर आपका पार्टनर आपको किसी बात को लेकर तानें देता है या फिर बुरे शब्द कहता है, तो इस तरह की बातों को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करें।

दूसरों के सामने मजाक उड़ाना

अगर आपका पार्टनर खुद को ऊपर दिखाने के लिए आपका मजाक उड़ाता रहता है या हमेशा आप पर हंसता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह बात इग्नोर करने वाली नहीं है।

हाथ उठाना

पार्टनर का मतलब बराबरी होता है। ऐसे में अगर बात धक्का-मुक्की या हाथ उठाने तक पहुंच चुकी है, तो आपको ऐसे इंसान के साथ फ्यूचर प्लान करने से पहले एक बार सोचना जरूर चाहिए। यह बात माफी लायक नहीं है।

ऐसे ही अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें moodylines