टॉक्सिक रिलेशनशिप दो पार्टनर के बीच कभी न खत्म होने वाले शक़ का बीज़ भी बों देता है जो रिश्ता खत्म होने की वज़ह भी बनता है।
टॉक्सिक रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे को गिल्टी फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़तें।
रिलेशनशिप में बहस होना आम बात है लेकिन बहस के दौरान अगर आपका पार्टनर आपको किसी बात को लेकर तानें देता है या फिर बुरे शब्द कहता है, तो इस तरह की बातों को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करें।
अगर आपका पार्टनर खुद को ऊपर दिखाने के लिए आपका मजाक उड़ाता रहता है या हमेशा आप पर हंसता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह बात इग्नोर करने वाली नहीं है।
पार्टनर का मतलब बराबरी होता है। ऐसे में अगर बात धक्का-मुक्की या हाथ उठाने तक पहुंच चुकी है, तो आपको ऐसे इंसान के साथ फ्यूचर प्लान करने से पहले एक बार सोचना जरूर चाहिए। यह बात माफी लायक नहीं है।