चुराया इस सेलेब्रिटी का आइडिया उर्फी को देखकर चकराए यूजर्स
उर्फी ने पहनी कोन्स
उर्फी जावेद की स्टाइल दिन- प्रतिदिन न जाने किस रास्ते जा रही है.
जो वेस्ट मिलता है. उसे रिसाइकल कर, उसके कपड़े बना लेती हैं.
इस बार उर्फी ने क्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाले
सामान से अपना आउटफिट बनाया है.
फैन्स तो उर्फी के इस अंदाज में देखकर हैरान
एक यूजर ने तो उर्फी को यह तक कह दिया कि इसे मंगल ग्रह भेज दो. वहां वेस्ट से कपड़े बनाती रहेगी.
वैसे आपको बता दें कि उर्फी से पहले एक हॉलीवुड एक्ट्रेस लिन बैन भी कुछ इसी तरह के कपड़े पहन चुकी हैं.
पर लोगों का ध्यान उस तरफ नहीं गया. आज उर्फी ने पहना है तो यूजर्स इन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
अब उर्फी के बारे में क्या ही कहें, उनका जो मन वह वो पहन सकती हैं.
Learn more