पार्टनर के साथ जाएं Faridabad की इन जगहों पर

फरीदाबाद में घूमने के लिए बहुत-सी खूबसूरत जगहें हैं। इस शहर का नाम 12वीं शताब्दी के सूफी संत के नाम पर रखा गया था। आप भी फरीदाबाद की इन रोमांटिक जगहों पर अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं

आप अपने पार्चनर के साथ स्टेडियम घूमने जा सकते हैं। यहां आप उनके साथ बैठकर क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम

अगर आपका पार्टनर धार्मिक है, तो आप उसके साथ यहां जा सकते है !! यह सफेद, हरे और पीले रंग के संगमरमर के पत्थरों से बना हुआ है।

शिरडी साई बाबा मंदिर

इस आर्टिफिशियल जलाशय में एक अर्ध-गोलाकार तटबंध है, जहां आप बैठकर पिकनिक मनाते हुए सुंदर दृश्यों का मजा ले सकते हैं।

सूरजकुंड झील

इसे बल्लभगढ़ फोर्ट पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। इस किले के महल में पतझड़ के मौसम में होने वाले सांस्कृतिक उत्सव लोगों को अट्रैक्ट करते हैं।

राजा नाहर सिंह पैलेस

इस मजेदार जगह पर आप बोटिंग, बर्डवॉचिंग आदि का आनंद ले सकते हैं। इस जगह की खूबसूरती मॉनसून के मौसम में पार्टनर के साथ देखने लायक है।

बड़खल झील

आप अपने पार्टनर के साथ बाबा फरीद का मकबरा देखने जा सकते हैं। यहां आपको घूमकर मजा आ जाएगा।

बाबा फरीद मकबरा

आप भी अपने पार्टनर के साथ फरीदाबाद की इन रोमांटिक जगहों पर घूमने जा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

moodylines.com