Pre-wedding photoshoot करवाने के लिए जयपुर की इन जगहों पर जाएं

अपनी यादों को कैद करने के लिए हम अक्सर तस्वीरें खींचना और खींचवाना काफी पसंद करते हैं। वहीं शादी से पहले होने वाली प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए यहां काफी साड़ी जगहें मौजूद हैं।

जयपुर में मौजूद इस किले में आपको न जाने कितनी ही जगहें मिल और एंगल शूट करवाने के लिए आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इसके अन्दर कुल तीन किले और भी मौजूद हैं।

आमेर का किला

हवा महल के बाहर के व्यू को आप अपने फोटोशूट में शामिल कर सकते हैं। वहीं बेस्ट एंगल के लिए आप महल के ठीक सामने मौजूद कैफ़े से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकती हैं।

हवा महल

यहां लगा फुआरा और व्यू काफी रॉयल व्यू देने में मदद करता है। वहीं आपको किले के बाहर भी काफी बेहतरीन व्यू मिल जाएगा जहां आप कई एंगल से फोटोशूट करवा सकते हैं।

नाहरगढ़ किला

जल महल के पास मौजूद जगह यहां शूट करने के लिए बेस्ट रहेगी। वहीं यहां ट्राफिक से बचकर फोटोशूट कराने का सही समय सुबह 5 से 7 के बीच है।जल महल जल महल के पास मौजूद जगह यहां शूट करने के लिए बेस्ट रहेगी। वहीं यहां ट्राफिक से बचकर फोटोशूट कराने का सही समय सुबह 5 से 7 के बीच है।

जल महल

जयपुर की खूबसूरती का एक हिस्सा यहां मौजूद पत्रिका गेट ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस गेट पर बने डिजाइन बेहद बारीक हैं और आपको यहां हर तरह का रंग देखने को मिल जाएगा।

पत्रिका गेट

जयपुर में स्थित यह म्यूजियम काफी बड़ा है और आपको यहां शूट करवाने के लिए काफी साड़ी जगहें मिल जाएंगी। खासकर बाहर के व्यू में ही कपल्स फोटो शूट करवाना पसंद करते हैं।

एल्बर्ट हॉल म्यूजियम

किसी भी जगह पर जाकर फोटोशूट कराने से पहले आप इन्टरनेट की मदद से अच्छी तरह से रिसर्च जरूर करें ताकि आप अपना समय बचा सकें और बेहतरीन फोटोशूट करवा सकें।

इन बातों का रखें ख्याल

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें moodylines.com से