क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि जिन कार्ड का इस्तेमाल हम कर रहे हैं वह आखिर क्या होते हैं? उनके बीच में क्या फर्क है। अगर आपको नहीं मालूम, तो आज हम आपको इस लेख में बताते हैं कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है।
इस कार्ड का इस्तेमाल आप अपने अकाउंट में उपलब्ध राशि को खर्च करने के लिए किया जाता है। आप इस कार्ड को ऑनलाइन बैंकिंग से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। जब भी आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो पैसे सीधे आपके अकाउंट से कटेंगे। साथ ही, इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों में ही सिक्योरिटी फीचर्स सामान है। आप जब भी पेमेंट करेंगे, तो आपसे हमेशा ओटीपी, नोटिफिकेशन या पिन नंबर पूछा जाएगा।
· डेबिट कार्ड अकाउंट से लिंक करके आसानी से पेमेंट कर सकते है। · आप शॉपिंग से लेकर नेट बैंकिंग घर पर बैठे हुए कर सकते हैं। · एटीएम का उपयोग करके आसानी से कैश भी निकल सकते हैं। · क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो पेमेंट अप्रूव्ड लिमिट से काटी जाती है। · यह कार्ड हर किसी का आसानी से नहीं बनता है।
आपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बखूबी किया होगालेकिन क्या आपको पता है कि आखिर डेबिट कार्ड होता क्या है? डेबिट कार्ड की सुविधा बैंक करंट या सेविंग अकाउंट वाले लोगों को प्रदान करता है। घर बैठे कई सारी सुविधाओं जैसे शॉपिंग, ट्रेवलिंग, पैसों का लेन-देन आदि का लाभ उठा सकते हैं।
आपने जो राशि उधार ली है उसे तय समय-सीमा तक चुकानी पड़ती है। दोबारा से आपकी राशि आपके कार्ड में फिर क्रेडिट कर दी जाती है। अगर आप राशि को तय समय- सीमा तक नहीं चुकाते हैं, तो बैंक आपके ऊपर ब्याज लगते हैं। आप इस कार्ड से कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।