ब्राउन राइस
खाने से मिलते है ये जबरदस्त
फायदे
एंटीऑक्सीडेंट्स
गुणों से भरपूर ब्राउन राइस त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है। इसके सेवन से
झुर्रियां, पिंपल्स, टैनिंग
आदि की समस्याओं से राहत मिलती है।
कॉलेस्ट्रॉल घटाए
ब्राउन राइस
में उच्च मात्रा में फाइबर होता है, जो शरीर में बढ़ते
कॉलेस्ट्रॉल
को कम करने में मददगार साबित होता है।
इम्यूनिटी बूस्ट करे
ब्राउन राइस में मौजूद पोषक तत्व
इम्यूनिटी बूस्ट
करने में मददगार होते हैं, जिससे आप मौसमी बीमारियों से बचे रह सकते हैं।
पाचन दुरुस्त करे
ब्राउन राइस में मौजूद
फाइबर पाच
न के लिए बेहतर माना जाता है। इससे पेट संबंधित परेशानियां नहीं होती है।
कैंसर प्रतिरोधक
ब्राउन राइस में मौजूद
पोषक तत्व
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को रोकने में भी मददगार है।
ब्लड शुगर कम करे
ब्राउन राइस में लो
ग्लाइसेमिक इंडेक्स
होता है, जिसके सेवन से शरीर में ब्लड शुगर का स्तर कंट्रोल में रहता है।
दिल को रखे सेहतमंद
ब्राउन राइस के सेवन से
कॉलेस्ट्रॉल
कम होता है, जिससे
हृदय
से जुड़े रोग जोखिम कम हो जाते हैं।
सलाह जरूरी
यह स्टोरी समान्य जानकारी पर आधारित है।
बीमारियों
से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए
डॉक्टर
की सलाह लें।
आप भी
ब्राउन राइस
खाएं और हेल्दी रहें।
स्टोरी अच्छी लगी हो, तो सेवन करें।
ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें
Moodylines.com
View more