ये जबरदस्त  फिल्में आप भी देखे  नयनतारा की

नयनतारा साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी एक्टिंग की वजह से उन्हें साउथ की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने कई तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको उनकी कुछ बेस्ट फिल्मों के बारे में बताएंगे।

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म अरम में नयनतारा ने बहुत ही दमदार किरदार निभाया था। उनकी बेहतरीन फिल्मों में इस फिल्म का नाम भी शामिल है।

अस्म

साउथ की इस फिल्म में नयनतारा ने कोकिला का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया है। ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी।

कोलामावु कोकिला

पुथिया नियमम में रेप केस और बदले की कहानी बारे में बताया गया है। इस फिल्म को आप आसानी से ओटीटी पर देख सकते हैं।

पुथिया नियमम

नयनतारा ने इस तमिल फिल्म में एक दिव्यांग लड़की का किरदार निभाया है। आप भी इस फिल्म को एक बार जरूर देखें।

नाउनुम राउडी थान

तेलुगू भाषा की इस फिल्म में नयनतारा ने सीबीआई अधिकारी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके काम का खूब सहारा गया था।

इमाइका नॉडिगल

नयनतारा साउथ में जलवा दिखाने के बाद अब बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली हैं। शाहरुख खान की फिल्म जवान में नयनतारा जबरदस्त किरदार निभा रही हैं।

जवान

नयनतारा की इन बेहतरीन फिल्मों को आप भी जरूर देखें। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

Moodylines.com